अच्छा, ये बात ह
तो तुम भी सुन लो तैयार हो जाओ
जो जो सवाल मैं तुमसे करूंग
उसका जवाब सच-सच देन
Done? Done

अच्छा, तो ये बताओ
बागों में बहार है?
क्या?
मैंने पूछा बागों में बहार है?
कलियों पे निखार है?
हाँ ह
तो, तो तुमको मुझसे प्यार है?
ना ना ना, ना ना ना, ना ना ना, ना ना न
बागों में बहार है?

हो बागों में बहार है?
कलियों पे निखार है?
हो तुमको मुझसे प्यार है?
ना ना ना, ना ना ना, ना ना ना, ना ना न

छोड़ो हटो, जाओ पकड़ो ना बैंय्य
आऊं न मैं तेरे बातों में सैन्य्य
तुमने कहा है देखो, देखो मुझे सैन्य्य

बोलो तुमको इक़रार है?
हा ह
फिर भी इंकार है?
हाँ ह
हो तुमको मुझसे प्यार है?
ना ना, ना ना ना, ना ना ना, ना ना न
बागों में बहार है?

तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूंग
चुपके पिया तेरे मन में रहूंग
वो सब कहूंगी लेकिन वो ना कहूंग
तुमको जिसका इंतेज़ार ह
फिर भी टकरार है?
हो तुमको मुझसे प्यार है?
ना ना ना, ना ना ना, नहीं नहीं नहीं नह
बागों में बहार है?

अच्छा चलो, छेड़ो आगे कहान
होती है क्या बोलो प्यार की निशान
बेचैन रहती है प्रेम दीवान

बोलो क्या दिल बेक़रार है?
मुझपे ऐतबार है?
जीना दुश्वार है?
है, ह
आज सोमवार है?
अरे बाबा, ह
तुमको मुझसे प्यार है?
ना ना ना ना न

Composição: